ऐश्वर्या को अपनी मां बताने वाले शख्स पर होगी कार्रवाई!

07:03
मुंबई। इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को अपनी मां बताने वाला शख्स सुर्खियों में बना हुआ है। अब पुलिस इस शख्स पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। इस मामले में जानकारी देते हुए विजाग पुलिस ने कहा कि यदि ऐक्ट्रेस या उनके परिवार की ओर से शिकायत दर्ज की जाती है तो इस शख्स के प्रति कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि संगीथ कुमार नाम का 29 वर्षीय ये शख्स आन्ध्र प्रदेश के विशाखापट्नम का रहने वाला है। इसका कहना है कि इसका जन्म 1988 में लंदन में आईवीएफ तकनीक से हुआ है और ऐश्वर्या इसकी मां हैं। बता दें कि इससे पहले ये ए आर रहमान पर भी दावा कर चुका है।

जानकारी के मुताबिक संगीथ बस कंडक्टर के बेटे हैं। वो पढ़ाई में तेज हैं। उन्हें शराब की लत है और आजकल वो विजाग में घूम रहे हैं। खबरों की मानें तो संगीथ मानसिक रूप से कमजोर हैं। अगर ऐसा है तो पुलिस की ओर से संगीथ के प्रति कठोरता नहीं बरती जाएगी।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »